रूस के साथ कोई सांठगांठ नहीं, जाँच का स्वागतः ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह वर्ष 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रूस की कथित संलिप्तता को लेकर उनकी चुनाव प्रचार मुहिम की जांच के लिए एक विशेष अधिवक्ता की नियुक्ति का सम्मान करते हैं लेकिन इस पूरे मामले को उठाने का मकसद केवल उन्हें निशाना बनाना है। ट्रंप ने चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के आरोपों की जांच के लिए पूर्व एफबीआई निदेशक राबर्ट मुलर की नियुक्ति संबंधी प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘मेरी और मेरी प्रचार मुहिम की रूस के साथ निश्चित ही कोई सांठ गांठ नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस कदम का सम्मान करता हूं लेकिन इस पूरे मामले का मकसद मुझे निशाना बनाना है।’’ राष्ट्रपति ने दोहराया कि उनका रूस से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका को आगे ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सऊदी अरब जाउंगा। मैं इजराइल जाउंगा। मैं रोम जाउंगा। मैं जी 7 में हिस्सा लूंगा। मुझे ऐसी हर चीज से नफरत है जो लोगों को विभाजित करती है। लोग जो करना चाहते हैं, मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हमें देश को फिर से पटरी पर लाना होगा। हमने पिछले कुछ दिनों में इस दिशा में काफी प्रगति की है।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘मेरा विश्वास कीजिए, कोई सांठगांठ नहीं है। मुझे रूस से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जब अमेरिका की बात आती है तो रूस हो या फिर कोई और हो, मेरी प्राथमिकता अमेरिका ही है।’’ उन्होंने उनके खिलाफ महाभियोग चलाने की डेमाक्रेटिक पार्टी के सदस्यों द्वारा उठाई गई मांग को बेतुकी बताया और कहा कि अमेरिका उनके नेतृत्व में प्रगति कर रहा है।

You might also like

Comments are closed.