हाई-स्पीड रेल टोरंटो-विंडसर परियोजना की मंजूरी

क्वींस पार्क। वर्षों से चली आ रही बातचीत के पश्चात यह सुनिश्चित किया गया कि क्वींस पार्क द्वारा इस हाई-स्पीड रेल परियोजना के लिए 15 मिलीयन डॉलर का सहयोग दिया जाएगा। माना जा रहा हैं 21 बिलीयन डॉलर परियोजना के पूर्ण होने के पश्चात चार से दो घंटे के अंदर इस लंबी दूरी को तय कर लिया जाएगा। पिछले 40 वर्षों से केवल कागजी कार्यवाही होने वाली इस योजना का शुभारंभ इस वर्ष कर ही दिया गया। प्रीमियर कैथलीन वीन ने बताया कि जल्द ही इस योजना के दूसरे बड़े भाग की भी घोषणा कर दी जाएगी, हमें अब आगे बढ़ने की बेहद आवश्यकता हैं, जिससे परिवहन में सुधार के साथ साथ देश का आर्थिक विकास भी हो सके। प्रीमियर ने आगे की योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस रेल लाईन की योजना में कई अन्य प्रमुख स्टेशन बनाने की भी योजना हैं जिसमें पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, किटचनर-वाटरलू, गुलेफ लंदन आदि आएगा। प्रथम चरण के अंतर्गत टोरंटो और लंदन के मध्य ये लाईन चालू की जाएगी जिसे करीबन आठ वर्षों में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा और उसके पश्चात इसे विंडसर से जोड़ा जाएगा जोकि 2031 तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही हैं। 60 मिलीयन डॉलर प्रति किलोमीटर से खर्च होने वाली इस परियोजना में 350 किमी. तक लाईन बनाने की योजना हैं। वीन ने पत्रकारों को आगे बताया कि इस परियोजना से दक्षिण पश्चिम ओंटेरियों में बहुत अधिक बदलावा आएगा, जिससे देश की परिवहन व्यवस्था के साथ साथ आर्थिक विकास में भी भारी सहयोग मिलेगा। वीन ने आगे कहा कि 2041 तक प्रतिवर्ष इस रेल सेवा का प्रयोग 10 लाख से भी अधिक लोग करेंगे। परिवहन मंत्री स्टीवन डेल डुका ने कहा कि टोरंटो-विंडसर कॉरिडर को प्रांरभ होने से कैनेडा के अनेक प्रांतों में भी परिवहन की सुविधाएं बढ़ जाएगी और व्यापारिक गतिविधियां बढ़ने से रोजगार के साधनों में भी वृद्धि होगी। इसके लिए निजी निवेशकों को भी इसके लिए आकर्षित किया जा रहा हैं, जिससे इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।
You might also like

Comments are closed.