इस गर्मी में टीटीसी के यात्री हॉट सबवे कारों में नहीं होगें परेशान 

टोरंटो। टीटीसी के सीईओ एंडी बायफॉर्ड ने भी माना कि टीटीसी के यात्री कुछ सबवै कारों में गर्मी में बेहाल हो जाते हैं, जिसका कारण सफर के दौरान उनकी कारों का एसी खराब होना बताया जाता हैं, उन्होंने यह भी माना कि कई बार ठीक करवाने के पश्चात भी यह समस्या हर गर्मियों में हो जाती हैं, जिससे इन कारों में सफर करने वाले यात्री परेशान हो जाते हैं। टीटीसी ने यह भी माना कि अनेक बार एयर कंडीशनींग के ब्रेकडाउन होने से इस समस्या से अभी तक छुटकारा नहीं मिल पाया हैं।परन्तु इस वर्ष गर्मियां प्रारंभ होते ही बायफॉर्ड ने अपने यात्रियों से वादा किया कि वे शीघ्र ही इसका कोई उपाय निकाल लेंगे और इस बार उन्हें गत वर्षों की भांति परेशानी का सामना नहीं कर सकेंगे। इस ग्रीष्म ऋतु में उन्हें लाईन 2 का अनुभव बहुत अच्छा मिलेगा, इस बात की वह गारंटी ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 45 डिग्री सेल्सियस गर्मी में भी इस बार एसी खराब नहीं होंगे और पिछली गर्मियों की भांति हम आग के डब्बे में झुलसेंगे नहीं, उन्होंने कहा कि अब हॉट कार एक बिती बात होगी और सुहावना सफर एक नई बात होगी। कर्मचारियों को 15 से 20 वर्ष पुराने एसियों को बदलने की सलाह जारी कर दी गई हैं, और इसके लिए उन्हें नए एसी उपलब्ध भी करवा दिए गए हैं। पिछली गर्मियों की परेशानी के लिए उन्होंने यात्रियों से क्षमा याचना करते हुए कहा कि उन्हें इस बार ऐसा अनुभव कतई नहीं होगा।
You might also like

Comments are closed.