लिबरल्स हाइड्रो छूट योजना के अंतर्गत 45 बिलीयन डॉलर खर्च करेंगे

टोरंटो। सूत्रों के अनुसार ओंटेरियनस अगले तीन वर्षों के अंदर अपनी बचतों पर कुल 21 बिलीयन डॉलर खर्च कर देगें। जिसमें लिबरल  सरकार की हाइड्रो योजना भी शामिल हैं, जिसका कार्यन्वयण इस प्रकार किया गया है कि इससे सभी को लाभ मिलेगा। आर्थिक लेखा अधिकारी और महा अंकेक्षको द्वारा जांची गई योजना में निम्र हाइड्रो दरों का मूल्यांकन किया गया हैं जोकि पिछले दशकों से लगभग दोगुना होगा। बजट में जारी सूचना के आधार पर सरकार द्वारा आगामी बजट में 45 बिलीयन डॉलर खर्च करने की बात कही गई हैं, जिसका लाभ सभी को बराबर मिलेगा, इसमें यह भी बताया गया कि भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को अगले 30 वर्षों में 24 बिलीयन डॉलर की बचत भी होगी, जिसका उन्हें प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। लिबरल सरकार द्वारा यह व्यय आठ प्रतिशत की कटौती के पश्चात होगा, वैसे कुल खर्चा 93 बिलीयन डॉलर का होगा, जबकि प्रीमियर कैथलीन वीन अभी भी वादा कर रही हैं कि वह इस कटौती को बरकरार रखेगी,  और इसके लिए निम्रतम हाइड्रो बिलों के अपने वादे को पूरा करेगी इसके लिए उन्होंने अगले 10 वर्षों का अवलोकन करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हाइड्रो कटौती विश्व में प्रख्यात है, जिसके कारण उन लोगों को अधिक लाभ होगा जो इसका भुगतान करेंगे। सरकारी योजना के अनुसार इसका प्रत्यक्ष लाभ अगले 10 वर्षों में मिलेगा। सरकार के अनुसार उनकी आगामी योजना के भाग में 17 प्रतिशत तक की कटौती शामिल की गई हैं। इसका अर्थ यह होगा कि सरकार को कोई भी ओंटेरियो का ऋण अदा नहीं करना होगा। बल्कि 2028 में इसका लाभ मिलते हुए सरकार को 28 बिलीयन डॉलर की राशि वापस मिल जाएगी।
You might also like

Comments are closed.