प्रधानमंत्री ट्रुडो ने कन्सर्ट में मारे गए युवाओं को दी श्रद्धांजलि  

औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कहा कि पिछले दिनों मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले की खबर भयावह थी, और केंद्रीय अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि इस घटना में किसी भी कैनेडियन की मृत्यु तो नहीं हुई या किसी कैनेडियन के साथ कोई भी अप्रिय घटना तो नहीं घटी। ट्रुडो द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 22 लोगों की मृत्यु इस हमले में हुई जबकि 60 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं, बताया जा रहा है कि यह कन्सर्ट प्रख्यात पॉप स्टार एरीना ग्रांडे द्वारा आयोजित किया गया था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह एक आतंकी हमला था, परन्तु अभी तक किसी ने भी इस हमले की पूर्ण रुप से जिम्मेदारी नहीं ली हैं।ट्रुडो ने कहा कि वह इस बात से बेहद दुखी हैं कि इस हमले में मरने वालों की संख्या में अधिकतर युवा हैं, और वे लोग हैं जिन्हें आतंकी हमलों का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं था। सभी कैनेडा वासियों की ओर से उन्होंने शोक जताया जिनके परिजनों, मित्रों या सहयोगियों की मृत्यु इस घटना के दौरान हो गई और घायलों के प्रति उन्होंने संवेदना जताते हुए कहा कि जल्द ही उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिलें। उन्होंने अपना वादा दोहराते हुए कहा कि कैनेडा आज भी आतंकवाद की लड़ाई में सबसे अग्रणी खड़ा हैं और वह इस प्रकार के हमलों का सदा से विरोध करता रहा हैं। बेकसूरों को मारने वालों का कोई धर्म नहीं होता, और उन्हें इसके लिए हमेशा से ही कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने ब्रिटिश लोगों को अपने ट्विटर संदेश में लिखा कि प्रत्येक कैनेडियन उनकी इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा हुआ हैं।
You might also like

Comments are closed.