अल्बर्टा-ओंटेरियो के 15 डॉलर न्यूनतम मजदूरी को ब्रेएन पालीस्टर ने नकारा

मानीटोबा के प्रीमियर ने कहा कि ओंटेरियो और अल्बर्टा द्वारा इस प्रकार प्रति घंटे न्यूनतम मजदूरी 15 डॉलर करने से युवाओं को लाभ के अवसर कम मिलेगे।
ओंटेरियो। ब्रेएन पालीस्टर अन्य प्रीमियरों के साथ मुक्त व्यापार के प्रचार हेतु वाशिंगटन यात्रा पर निकले हुए हैं, लेकिन अल्बर्टा और ओंटेरियों सरकारों द्वारा न्यूनतम मजदूरी बढ़ाए जाने की घोषणा के पश्चात उन्होंने ऑनलाईन वीडियों टेप द्वारा अपने विचार भेजे। मानीटोबा के प्रीमियर ने कहा कि ओंटेरियो और अल्बर्टा द्वारा न्यूनतम मजदूरी बढ़ा देने से देश को कोई लाभ नहीं हो पाएगा, जैसा कि सरकारों ने अपनी टिप्पणियों में कहा, यह केवल एक चुनावी प्रचार हैं, इससे केवल रोजगार के अवसरों में कमी आईंगी रिक्तियां बढ़ेगी नहीं तो नए रोजगार का सृजन कैसे होगा। अपने वीडियो में उन्होंने कहा कि वह केवल अपनी पार्टी प्रोगरेसिव कंजरवेटिव का प्रचार करने हेतु यह बात नहीं कह रहें, उन्होंने इस बात का सर्वेक्षण भली प्रकार से किया हैं तभी यह निष्कर्ष निकाला हैं। वह आगामी दिनों में विनीपेग में होने वाले उप चुनावों के प्रचार के लिए भी एक बड़े जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये सरकारें ”लेफ्ट ऑफ सेन्टर” हो चुकी हैं और प्रति घंटे न्यूनतम मजदूरी 15 डॉलर करने की योजना से युवाओं को लाभ के अवसर बहुत कम मिलेगें जिससे देश में बेरोजगारी और अधिक बढ़ेगी। गौरतलब हैं कि पालीस्टर और कैथलीन वीन के साथ कुछ और प्रीमियर अभी वाशिंगटन, डी.सी. की यात्रा पर हैं जहां वे अमेरिका के राजनीतिज्ञों को मुक्त व्यापार से नहीं हटने के लिए समझाने गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने से रोजगार के अवसरों में भारी कमी देखी जाएगी, जिससे भविष्य में युवाओं को भारी बेरोजगारी का सामना करना पड़ सकता हैं। अभी पिछले दिनों ओंटेरियो सरकार ने अपनी घोषणा में बताया कि शीघ्र ही न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई जाएगी, इन व्याख्याओं से प्रांतीय श्रम कानूनों में हो सकते हैं बढ़े बदलाव, प्रीमियर कैथलीन वीन ने कहा कि आज की आर्थिक दशाओं को देखते हुए ऐसा करना बहुत आवश्यक हो गया हैं, उन्होंने अभी यह नहीं बताया कि कितनी मजदूरी बढ़ाई जाएगी, गौरतलब हैं कि वर्तमान समय में प्रति घंटा कार्य की मजदूरी 11.40 डॉलर हैं जिसमें वार्षिक तौर पर बढ़ोत्तरी की जाती हैं लेकिन यूनियनस के अनुसार न्यूनतम मजदूरी 15 डॉलर होनी चाहिए।
You might also like

Comments are closed.