कैथलीन वीन ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए पारदर्शिता पर दें ध्यान  

टोरंटो। आगामी चुनावों की तैयारी में लगे कार्यकर्त्ताओं से ओंटेरियो की लिबरल प्रीमियर कैथलीन वीन ने सभी को एफ वर्ड अपनाने का कहा, उन्होंने अपने शब्दों में दोहराया कि सभी कार्यकर्त्ता पारदर्शिता अपनाएं, जिससे लोगों का विश्वास उनके प्रति और अधिक मजबूत हो सके। माना जा रहा हैं कि आगामी चुनाव 7 जून 2018 को संभावित हो सकते हैं। 64 वर्षीय वीन ने अपने एक साक्षात्कार में कहा कि चुनावों से पहले बहुत सी बाते होती हैं और उन्हें करने की बात कही जाती हैं, परन्तु उन्हें आशा है कि जो भी कार्यकर्त्ता या उम्मीदवार अपने प्रचार में जो कहें उसमें पूर्ण रुप से स्पष्ट तथ्य शामिल हो, जिससे बाद में किसी भी प्रकार की कोई दुविधा न रहें। वीन ने कहा कि इस बार हमें पूर्ण रुप से पारदर्शी रहने का वचन लेना होगा, इसके लिए हमने न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि, मध्यम-निम्न वर्ग के छात्रों को मुफ्त में पोस्ट-सैकेन्ड्री ट्यूशन, युवाओं के लिए फार्माकेयर योजना और बिजली बिलों में कटौती आदि योजनाओं को आरंभ किया हैं। हाइड्रो योजना भी पूर्ण रुप से पारदर्शी और अफॉरर्डेबल होगी, जिससे मतदाता किसी भी निर्णय लेने में कोई दुविधा में न फंसे। उन्होंने बताया कि वह सदैव ही सामाजिक मुद्दो पर लड़ती रही हैं, और इन्हीं मुद्दों के निर्णय निकालने में वह अब भी सदैव तत्पर रहेगी। कई बार उनकी बनाई योजनाओं पर तीखे सवाल उठाए गए, परन्तु अब ऐसा नहीं हो पाएगा। वह डटकर अपने निर्णयों की स्पष्टता सबके सामने रखेगी और इसमें उन्हें भारी सफलता भी मिली हैं और मिलेगी। सोरबारा ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले चुनाव लिबरलस के लिए बहुत अधिक कठोर हो सकते हैं, जहां एक और उनकी साख लोगों के मध्य बहुत अच्छी नहीं रही वहीं दूसरी ओर उनकी योजनाओं में इतनी अधिक सफलता नहीं मिल पा रही हैं, जबकि दूसरी ओर विपक्ष अपने तर्कों से उन्हेें लोगों के मध्य कमजोर कर रहा हैं। सूत्रों के अनुसार इन चुनावों में जीतने के लिए लिबरलस को एक ठोस नीति लेकर चलना होगा तभी लक्षित विकास संभव हो सकेगा।
You might also like

Comments are closed.