ओंटेरियो मानव अधिकार ट्रीब्यूनल क्लेवलैंड सुनवाई के दौरान फंसा

टोरंटो। ओंटेरियो के मानव अधिकार ट्रीब्यूनल क्लेवलैंड इंडियनस की उस शिकायत की सुनवाई कर रहा हैं जिसमें उन्होंने मुख्य लीग बैसबॉल गेम्स में अपनी टीम के नाम व लॉगो के साथ खेलने की अनुमति मांगी हैं, यह शिकायत पिछले वर्ष अक्टूबर में फाईल की गई थी, जिसे स्वदेशी प्रदर्शकारी और आर्किटेक्ट डगलस कार्डीनल ने फाईल करवाई थी, जिनका मानना था कि इस प्रकार नाम व लॉगो के साथ खेलना जातियता को बताता हैं, कार्डिनल ने आरोप लगाया कि टीम का नाम और लॉगो हैं ”चीफ वाहू” इसमें एक लाल रंग का कार्टून सर पर पंख लगाए दिख रहा हैं, जिसपर मानव अधिकार ट्रिब्यूनल को आपत्ति हैं। उनका मानना हैं कि इस प्रकार का लॉगो किसी भी मुख्य लीग मैच में नहीं दर्शाना चाहिए। इस प्रकार की शिकायत का होना पत्रकारिता में कमी का सूचक हैं, जिससे इसकी कोई भी जानकारी लोगों तक नहीं पहुंची, ज्ञात हो कि एडज्यूडीकेटर जॉ-एनी  पिकल द्वारा कई विपक्षी तर्क देकर इसे मना कर दिया हैं। लेकिन कोई ऐसा निर्णय नहीं लिया जिससे तुरंत ही इसे हटाया जाएं या इस केस पर पूर्ण कार्यवाही की जाएं। उन्होंने आगे कहा क उन्हें टोरंटो में मुख्य लीग स्टेडियम में होने वाले खेल के प्रति और अधिक जानकारी की आवश्यकता हैं, जिससे वह तर्कपूर्ण निर्णय निकाल सके। रॉजरस सेंटर पर बैसबॉल गेम्स की आवश्यकताओं को देखते हुए इस कार्य पर निर्णय लिया जाएगा। यह गेम अमेरिकन लीग चैम्पीयनशिप सीरिज का एक भाग हैं जिसमें ब्लु जेस द्वारा इंडियनस को हरा दिया गया था।
You might also like

Comments are closed.