सिटी ऑफ  मिसिसॉगा और अग्निशमन यूनियन में श्रम विवाद का होगा हल

मिसिसॉगा। सिटी ऑफ  मिसिसॉगा और अग्नि शमन व आपतिक सेवा विभाग के सदस्यों के श्रम विवादों को लेकर सिटी को मिलीयनस का नुकसान सहना पड़ रहा हैं। मिसिसॉगा के 701 यूनियनाईज्ड अग्निशमन अधिकारी गत दिसम्बर 2014 से अनुबंध के बिना अपना वेतन बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसके लिए अब कोई न कोई समझौता करना अनिवार्य हो गया हैं, इसके लिए मिसिसॉगा फायर फाईटरस एसोसिएशन (एमएफ एफ ए) द्वारा इन सर्दियों में कुछ तिथियां निश्चित की गई, जिसमें मध्यस्थता की कार्यवाही को पूर्ण करते हुए इस विवाद का हल निकाला जाएगा। इसके इच्छुक नगरपालिकाओं और यूनियनों की मध्यस्थता के कारण इससे संबंधित कर्मचारी अब हड़ताल पर नहीं जाएंगे। एम एफ  एफ ए के स्थानीय अध्यक्ष क्रिश वारकोए ने कहा कि यदि वे कोर्ट जाएंगे तो उन्हें इस पर कोई जीत हासिल नहीं होगी, और वहां हारना और अधिक शर्मनाक होगा। सिटी स्टाफ के अनुसार उन्हें मध्यस्थता का मार्ग ही चुनना अधिक सफल लग रहा हैं। गौरतलब हैं कि इन कर्मचारियों का अनुबंध 1 जनवरी, 2011 से 31 दिसम्बर, 2014 तक था, जिसके पश्चात क्रमश: 2.9 प्रतिशत, 3.2 प्रतिशत, 2.45 प्रतिशत और 2.48 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई हैं, जिसे भी इस सभा के दौरान उठाया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.