विश्व शरणार्थी दिवस पर औटवा ने लगाई गुहार

शरणार्थियों के लिए प्रायोजकों की संख्या हुई समाप्त
औटवा। लगभग 45,000 शरणार्थियों को कैनेडा में बसाने का कार्य चल रहा हैं, जिसे विश्वस्त ग्रुपों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया जा रहा हैं अब इसके पश्चात इन लोगों के पूर्ण रुप से बसने के पश्चात अन्य शरणार्थियों तक पहुंचने में उन्हें लगेगा कम से  कम पांच वर्ष का समय। टोरंटो : एंड्रू फिटजगेरल्ड ने विश्व शरणार्थी दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा निजी प्रायोजक कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट संख्या अगले वर्ष 30 जून तक बता दें, जिससे यह बात स्पष्ट होवें कि अब कितने और अधिक शरणार्थी यह देश स्वीकार कर सकता हैं। कैनेडा 4 रिफ्यूजीस के फ्टिज गेराल्ड ने कहा कि स्वदेशी विभाग के साथ 45,000 शरणार्थी अब तक पूरे हो गए हैं, जबकि और के आने की कार्यवाही चल रही है। सरकारी योजना के अनुसार 16,000 लोगों को निजी रुप में प्रतिवर्ष शरणार्थी प्रायोजक के लिए लिया जाता हैं और इसके कारण आगामी 2019 तक इसे बैकलॉग माना जा सकता हैं। विश्व शरणार्थी दिवस पर संयुक्त राष्ट्र ने भी कैनेडियन प्रायोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ये बहुत ही उत्पन्न प्रकार से इन विस्थापितों को बसाने का कार्य कर रही हैं, जिसके लिए उनका काम सराहनीय हैं।
You might also like

Comments are closed.