लैंगवीन ब्लॉक भवन का नाम बदलकर स्वदेशी लोगों को श्रद्धांजलि देंगे ट्रुडो

औटवा। पार्टियामेंट हिल के निकट स्थित लैंगवीन ब्लॉक भवन का नाम बदलकर ट्रुडो स्वदेशी लोगों को देश की सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने की सोच रहे हैं।  प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने संबोधन में आगे कहा कि इसका नाम सर हैक्टर – लुईस लैंगवीन होगा , परन्तु अभी आवासीय स्कूल प्रणाली के साथ जुड़ा हुआ हैं, इसमें अभी भी कई हाऊसस प्रधानमंत्री के कार्यालय के स्थित हैं, जो सरकार के लक्ष्य की पूर्ति में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। इसके स्थान पर अभी तक इस भवन कोट प्रधानमंत्री कार्यालय और प्राईवी काउन्सिल के नाम से जाना जाता हैं। ट्रुडो ने यह भी बताया कि यह भवन पूर्व में अमेरिकी दूतावास के नाम से भी जाना जाता था क्योंकि पूर्व समय में यहां अमेरिका का दूतावास भी स्थित था। इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा शीघ्र ही इन निवासियों के सम्मान में मनाए जाने वाले दिवस के नाम को बदलकर भी अपना कर्तव्य पूरा करेंगे।
You might also like

Comments are closed.