राष्ट्रपति ट्रंप को है पेरिस जलवायु समझौते से हटने पर ‘गर्व’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका का नाम वापस लेने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें अपने इस कदम पर गर्व है। अमेरिकी ऊर्जा क्षेत्र के भविष्य पर भाषण देते हुए ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिकी नौकरियों, कंपनियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए हमने एकपक्षीय पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका का नाम वापस ले लिया है।’ ट्रंप की इस बात पर वहां बैठे श्रोता तालियां बजाने लगे। ट्रंप ने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि मुझे इस पर गर्व है। जब मैं कहीं जाता हूं तो बहुत से लोग मुझे धन्यवाद देते हैं। वे कहते हैं कि आपने हमारे देश की संप्रभुता बचा ली।’ उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा, ‘हो सकता है कि एक दिन हम इससे वापस जुड़ें लेकिन वह बेहतर और निष्पक्ष शर्तों पर होगा।’ जलवायु परिवर्तन अमेरिका और पश्चिमी देशों के बीच विवाद का एक बड़ा मुद्दा रहा है। यह मामला अगले सप्ताह जर्मनी में होने वाली जी20 की बैठक में प्रमुखता से छाया रह सकता है। ट्रंप इस बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं।

You might also like

Comments are closed.