सरकार जल्द ‘उच्चतम गति’ की रेल परियोजना प्रारंभ करेगी

गारन्यू ने आशा जताई कि 4 बिलीयन डॉलर की प्रस्तावित योजना को छ: माह में प्रारंभ कर दिया जाएगा
टोरंटो। परिवहन मंत्री मार्क गारन्यू ने कहा कि सरकार की आगामी योजनाओं में उच्चतम गति रेल सेवा टोरंटो और ओंटेरियो सिटी के मध्य जल्द ही प्रारंभ हो जाएगी, इसके लिए अधिकतम समय छ: माह रखा गया हैं। गारन्यू के अनुसार सरकार द्वारा 2.1 बिलीयन डॉलर की अतिरिक्त सहायता द्वारा अतिरिक्त कॉरीडोर तैयार करने की योजना हैं जिससे अन्य देशों के साथ कैनेडा उचित व्यापारिक संबंध स्थापित कर सके। कैनेडा अपने परिवहन साधनों को बढ़ाते हुए एयरपोर्टस, सीपोर्टस और फ्रेट कनेक्शनों को और अधिक सुगम बनाया जाएगा। जिससे परिहवन के बढ़ने से रोजगार और आर्थिक व्यवस्था दोनों में वृद्धि हो। क्राउन कॉरपोरेशन प्रस्तावित 4 बिलीयन डॉलर की योजना द्वारा 2015 में रेल यात्रियों को और अधिक सुविधा देने का वचन दे चुकी थी, लेकिन यह योजना सहयोग की कमी के कारण रोक दी गई थी। इस लाईन को अन्य शहरों की रेल लाईन से अधिक तेज बनाया गया हैं, इस लाईन की खास बात यह हैं कि इसे अन्य लाईनों से अलग रखा जाएगा जिससे इसकी गति पर कोई असर नहीं होगा, गारन्यू ने बताया कि उसकी पूरी टीम इस पर कार्य कर रही हैं और नए विचारों और आइडिया पर काम जारी हैं। यह माना जा रहा हैं कि इस लाईन के चालू न होने से 25 प्रतिशत यात्रा में कमी देखी गई हैं। जिसकी भरपाई हमें शीघ्र ही करनी होगी। इस परियोजना में निवेश से घरेलू आर्थिक रिर्टनस में भी काफी सहयोग मिलेगा।
You might also like

Comments are closed.