टोरंटो आईलैंड के व्यवसायिक केंद्रों को खोलने की मांग हुई तेज 

टोरंटो। टोरंटो आईलैंड के व्यापारियों ने सिटी के उस निर्णय का भारी विरोध करते हुए कहा कि उनके व्यवसायिक केंद्रों को जल्द ही खोलना चाहिए, जिससे वे अपना रोजगार पुन: आरंभ कर सके। गत वर्षों में गर्मी के मौसम में उनके रैस्टॉरेंटस, लॉजस और दुकानें ग्राहकों से भरी रहती थी, परन्तु अब वहां केवल बंद दुकानें ही नजर आती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मई की अपेक्षा में पानी का स्तर यहां बहुत कम हो गया हैं, इस कारण सेे उन्हें अब सुरक्षा की दुहाई देते हुए और अधिक दिन तक बेरोजगार नहीं रखा जाएं, उन्होंने यह भी विश्वास दिलवाया कि कुछ व्यवस्था वे स्वयं भी कर सकते हैं। स्माईली बैड एंड ब्रैकफास्ट के स्वामी डेविड स्माईली ने कहा कि उन्हें यहां रुके हुए पानी की चिंता हैं, जबकि बीच में एकत्र हुए अत्यधिक पानी से उन्हें कोई लेना-देना नहीं हैं, उन्होंने आगे कहा कि यह मौसम इस प्रकार के आईलैंडस पर बिताने का होता हैं, जिन्हें वे गंवा रहे हैं इससे कर में भी कमी हो रही हैं, जिस पर सिटी को जल्द ही कार्यवाही करनी होगी। यहां के आईलैंडस के अधिकतर रुम खाली पड़े हैं, जिसके लिए सिटी को नई पर्यटन योजनाओं को शीघ्र ही लागू करना चाहिए जिससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलें, व्यापारिक मौसम में कमाई नहीं होने के कारण अधिकतर व्यापारी निराश हैं जिसके कारण टोरंटो आईलैंड में बंद पड़ी दुकानों को फिर से खोलने के लिए मांग तेजी से बढ़ती जा रही हैं।
You might also like

Comments are closed.