टोरंटो जलवायु परिवर्तन योजना ट्रान्सफॉर्म टीओ को मिली मंजूरी

टोरंटो। सिटी काउन्सिल द्वारा ट्रान्सफॉर्म टीओ को मंजूरी दे दी गई, यह योजना जलवायु परिवर्तन में काफी हद तक सहयोग करेगी, ज्ञात हो कि इस योजना के साकार होने से 80 प्रतिशत तक ग्रीनहाऊस गैस उत्सर्जन में कटौती की जा सकती हैं, यदि हम 1990 के स्तर से तुलना करें तो इस लक्ष्य की प्राप्ति हमें 2050 तक प्राप्त होगी, अपने लक्ष्यों की शीघ्र प्राप्ति हेतु हमें वर्तमान तकनीकियों के भरोसे नहीं बैठना होगा, लेकिन अब समय आ गया हैं कि बड़े निर्णय लिए जाएं जिससे इस स्थिति को नियंत्रण में किया जा सके। मेयर जॉन टोरी ने अपने संबोधन में कहा कि भवनों, ऊर्जा, परिवहन और कचरा आदि टोरंटो के शहरी प्रणाली का मुख्य हिस्सा हैं इनकी प्रणाली में बदलाव ही विकास का नया रास्ता बनाएंगे। टोरी ने काउन्सिल के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि समय की मांग को समझना बहुत आवश्यक होता हैं, 21वीं सदी के आर्थिक व सामाजिक बदलावों को समझना होगा और कुछ कठोर निर्णय लेने होंगे जिससे पूर्ण विकास हो सके और उसमें कोई रुकावट नहीं आ सके। ट्रान्सफॉर्म टीओ के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका प्रारुप 2007 में ही तैयार कर लिया गया था, परन्तु प्रशासनिक कारणों से इसे कार्यन्वित नहीं कर पाएं अब इस पर पुन: विचार हुआ और इसे पारित कर दिया गया।मक्मोहन ने कहा कि अब हमें सभी लक्ष्यों की प्राप्ति के बारे में सोचना होगा, हमें अर्थव्यवस्था के बारे में सोचना होगा, रोजगार सृजन के बारे में सोचना होग, लोक स्वास्थ्य को नियंत्रण करने के बारे में सोचना होगा। इन सभी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जलवायु परिवर्तन में नियंत्रण बेहद आवश्यक कार्य होगा, जिसके लिए हमें सबसे पहले प्रयासरत रहना होगा। काउन्सिलर जॉ क्रैसी ने बताया कि इस वर्ष और वर्षों की तुलना में अधिक तूफान आएं, कम वर्षा हुई, गर्म हवाओं का प्रभाव अधिक रहा जिससे तापमान में अत्यधिक वृद्धि पाई गई, जबकि उत्तरी ध्रुव के देशों में इतना अधिक तापमान एक गहरी चिंता का विषय हैं। इन्हीं समस्याओं के हल हेतु इस नई योजना का आरंभ किया गया हैं।
You might also like

Comments are closed.