हाऊसिंग मूल्यों का संकट उच्चतम स्तर पर पहुंचा : सर्वे

एक सर्वे में किए मतदान की रिपोर्ट में यह बताया गया कि कालग्रे, वैनकुवर और टोरंटो में हाऊसींग मूल्यों को लेकर लगभग 40 प्रतिशत कैनेडियनस चिंतित हैं, इसमें यह भी बताया गया कि निम्न-आयवर्ग के परिवारों द्वारा अपनी आय का आधा हिस्सा अपार्टमेंटस के मूल्यों को चुकाने के लिए दिया जा रहा हैं। 
औटवा। यह सोचना कि आपके शहर में अब घर लेना अनअफॉर्डेबल हैं, उचित नहीं क्योंकि अभी पांच में से दो कैनेडियनस का मानना हैं कि निम्न आय वर्ग श्रेणी में होने के बावजूद वह इसमें निवेश कर सकते हैं। ईकॉस रिसर्च द्वारा किए पोलस के अनुसार कैनेडा के आसमान छूते रियल स्टेट उद्योग में अभी भी कुछ संभावनाएं शेष हैं जिनके कारण घर लेना अफोर्डेबल होगा। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार केंद्र सरकार की नई योजनाओं के कारण नए घर खरीदने वालों को उचित योजना का लाभ अवश्य दिया जाएगा। जिससे वे घर खरीदने में अपनी क्षमता के अनुसार निवेश कर सके और अपने स्वयं के घर का सपना पूरा कर सके। ट्रुडो सरकार द्वारा लोगों को वादा किया गया हैं कि उनकी योजनाएं नए घर खरीदने वालों को अवश्य ही लाभ पहुंचाएगी, इन योजनाओं से उन लोगों को अधिक लाभ मिलेगा जो अफॉर्डेबल घर खरीदते हैं या किराए पर लेते हैं। परन्तु इकॉस रिसर्च के अध्यक्ष फ्रैंक ग्रेवस ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कैनेडा के कुछ स्थानों पर यह योजना असफल हैं, और वहां भूमि के मूल्यों के अनुसार लोगों को किसी भी प्रकार का भूमि लाभ नहीं मिल सकेगा, जिस पर गहन विचार करना होगा तभी इस समस्या का हल मिल सकेगा और संकट स्तर पर पहुंचे मकानों के मूल्यों को नियंत्रित किया जा सकेगा। लिबरल सरकार का मानना हैं कि बड़े शहरों में घरों के क्रय की तुलना में किराये पर अधिक जोर देना होगा, जिससे मूल्यों पर अधिक प्रभाव न डालते हुए सभी को अफॉर्डेबल घरों का लाभ दिया जा सके।
You might also like

Comments are closed.