सौरव गांगुली को 45वें जन्मदिन पर बधाइयों का तांता

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को उनके 45वें जन्मदिन पर बधाइयों का सिलसिला सुबह से ही जारी रहा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबसे पहले बधाई देते हुए कहा, ‘जन्मदिन मुबारक हो।’ गांगुली के पूर्व साथी खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने भी उन्हें बधाई दी। तेंदुलकर ने लिखा, ‘आपके साथ खेलना खुशी की बात रही। जन्मदिन मुबारक हो।’ सहवाग ने तेंदुलकर और गांगुली के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आप उसी तरह से भारतीय ध्वज को ऊंचा लहराते रहे, जैसे आपने लाडर्स पर कमीज लहराई थी।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट में मेरी सफलता आपसे मिले सहयोग की देन है।’ हरभजन ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो दादा। आप हमेशा से प्रेरणास्रोत और असली हीरो रहे। गॉड ब्लेस यू।’ युवराज सिंह ने लिखा, ‘सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई। खूब सारा प्यार दादा।’ आईसीसी ने गांगुली को बधाई देते हुए लिखा, ‘भारत के सबसे उम्दा क्रिकेटर सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई। उनके कैरियर की आपकी सबसे पसंदीदा याद कौन सी है।’ बीसीसीआई ने लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई। आपका आने वाला वर्ष मंगलमय हो।’ चेतेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, खेल मंत्री विजय गोयल और स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भी उन्हें बधाई दी।

You might also like

Comments are closed.