अमेरिकी उत्पादन को बहाल करना है शीर्ष प्राथमिकता: ट्रंप

अमेरिकी उत्पादन को बहाल करने को अपनी शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि वह अमेरिकी अर्थव्यवस्था की पूर्ण क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए घरेलू ऊर्जा उत्पादन के सामने आने वाले हर संभव अवरोधक को हटा रहे हैं। ट्रंप ने कहा, ‘दशकों से, अमेरिकी नौकरियों को हमारे समुदायों से छीना जाता रहा है। उद्योग और शहरों को खाली छोड़ दिया जाता रहा है। बाहर के देश अमेरिका के खर्च पर अमीर हो गए और इस अमेरिकी संपदा की बड़ी वैश्विक चोरी से कई विशेष हित साधे गए।’ साप्ताहिक रेडियो और वेब संबोधन में ट्रंप ने अपने देश से कहा कि राष्ट्रपति होने के नाते अमेरिकी उत्पादन को बहाल करना उनकी सबसे अहम प्राथमिकताओं में से एक है। ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से ही उनके प्रशासन ने ‘अमेरिका फर्स्ट’ का नया दर्शन अपनाया है। उन्होंने कहा, ‘यकीन मानिए, यह समय की बात है। आर्थिक तौर पर आत्मसमर्पण कर देने का दौर खत्म हो चुका है और हमारे देश में एक नए राष्ट्रीय गौरव की बयार है। आप इसे देख सकते हैं, मैं इसे देख सकता हूं, हम सभी इसे देख सकते हैं।’ ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिकी अर्थव्यवस्था की पूर्ण क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए घरेलू ऊर्जा उत्पादन के सामने आने वाले हर संभव अवरोधक को हटा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी जनता को अंतत: ठीक हमारे तटों के नीचे ऊर्जा के अपार स्रोतों का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। इसीलिए मैंने एकपक्षीय पेरिस जलवायु समझौते से नाम वापस लिया। यकीन मानिए, वह एक पक्षीय था। वह समझौता हमारे देश के लिए अच्छा नहीं था।’ उन्होंने कहा कि धरती पर हर दूसरा देश अपने हितों की रक्षा करता है और अमेरिका भी अब ऐसा ही करने जा रहा है।

You might also like

Comments are closed.