ओंटेरियो 15 डॉलर निम्नतम मजदूरी मुद्दे पर चाहता हैं जनता का सहयोग 

टोरंटो। व्यापारियों के भारी विरोध के पश्चात भी ओंटेरियो प्रति घंटे निम्नतम मजदूरी 15 डॉलर तक करने के अपने फैसले पर अटल हैं, और वह इसके लिए आम जनता का सहयोग की अपील भी कर रहा हैं। गौरतलब हैं कि इस विषय पर देश के प्रख्यात अर्थशास्त्री सरकार के साथ हैं, परन्तु उद्योगपतियों की राय में इतनी बढ़ोत्तरी उचित नहीं। इसके अलावा लिबरल सरकार द्वारा प्रस्तावित कानून में श्रम सुधार के अंतर्गत पार्ट-टाईम कर्मचारियों को समान वेतन, अवकाश के दिनों में वृद्धि और निजी आपतिक छुट्टियों में बढ़ोत्तरी का प्रावधान रखा गया हैं। प्रस्तावित बिल के अनुसार निम्नतम मजदूरी में वृद्धि की जाएगी, जिसके दौरान महंगाई बढ़ने से इसे गत अक्टूबर में प्रति घंटे निम्नतम मजदूरी 11.40 डॉलर से बढ़ाकर 11.60 डॉलर किया गया, और आगामी 1 जनवरी 2018 तक जिसे 14 डॉलर और उससे अगले एक वर्ष के अंदर इसे 15 डॉलर करने का प्रावधान हैं। परन्तु देश के व्यापारी संगठन इस बढ़ोत्तरी के पक्ष में नहीं आ पा रहे हैं, जिसमें ओंटेरियो चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रैस्टॉरेंटस कैनेडा और द कैनेडियन फ्रैंचाईजीस शामिल हैं, जो इस वृद्धि को अनोचित करार दे रहे हैं। उन्होंने अपना विरोध व्यक्त करते हुए प्रिमीयर कैथलीन वीन को एक लिखित पत्र भी लिखा जिसमें लिखा गया हैं कि इस प्रकार के बदलावों का प्रभाव छोटे व्यवसायों पर पड़ेगा, अत्यधिक मजदूरी के कारण ये उद्योग-धंधे बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंच सकता हैं, इसकी सफलता में उन्हें संदेह हैं, जिसके लिए उचित वार्ता और गहन विचार-विमर्श होना चाहिए जिसके पश्चात ही श्रम कानूनों में बदलाव करना चाहिए। अनुचित वृद्धि से एकतरफ सरकार का प्रचार अभियान तो बढ़ेगा परन्तु यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए उचित नहीं हैं। ब्रैम्पटन की एक पैकेजिंग कंपनी के सीईओ कार्ल विरटज ने कहा कि सरकार के इस निर्णय ने व्यापारियों के मन में एक भय पैदा कर दिया हैं, जिसके कारण उन्हें अपने व्यापार को लेकर भविष्य की चिंता सता रही हैं। आंकड़ों की देखें तो इस बढ़ोत्तरी से लगभग 245 कर्मचारियों के वेतन में लगभग 1 मिलीयन डॉलर की बढ़ोत्तरी हो जाएगी जिसे वहन करना किसी भी मध्यम दर्जे की कंपनी के लिए असहनीय होगा। इसके कारण कंपनी को अपने उत्पाद के मूल्यों में बढ़ोत्तरी करनी होगी और इससे उत्पाद की मांग में भी कमी आएगी।
You might also like

Comments are closed.