टोरंटो आईलैंड के बहुत से भाग अभी भी बंद

कई स्थानों पर पानी का स्तर कम नहीं होने के कारण इस वर्ष ग्रीष्म में भी इन ईलाकों को जनता के लिए खोला नहीं गया
टोरंटो। कैनेडा में बाढ़ का प्रकोप अभी भी कई स्थानों पर देखने को मिल रहा हैं, जिसका सबसे अधिक प्रभाव टोरंटो आईलैंड  पर पड़ा, इसके कई प्रख्यात ईलाकों में अभी भी पानी का स्तर जोखिम से ऊपर हैं, जिसके कारण आम लोगों के लिए इसे नहीं खोला जा रहा। सिटी ऑफ  टोरंटो द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार आईलैंड के कुछ भागों को इस माह के अंत तक खोल दिया जाएगा, इसमें से गीबरालटर प्वाइंट, हैनलनस बीच, ओलम्पिक आईलैंड और सेंटर आईलैंड के कुछ भाग शामिल हैं। जिन्हें इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु में भी बंद रखा गया। मई से बंद इन आईलैंडस में काम करने वाले कर्मचारियों को भी ससपैंड कर रखा हैं, जिससे उन्हें बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा हैं, इन आईलैंडस और पार्कों में भी कोई भी कार्यक्रम के आयोजन पर आगामी 31 जुलाई तक के लिए रोक लगाई गई हैं, जिसका प्रमुख कारण जल स्तर की अधिकता बताई जा रही हैं, गौरतलब हैं कि अभी भी यहां बाढ़ के जलस्तर का 30 सेंटीमीटरस अधिक ऊंचाई बताई जा रही हैं, जिसके कारण कोई भी कार्यवाही करने से रोका जा रहा हैं, जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके। मेयर जॉन टोरी के अनुसार तेजी से बदलते मौसम के कारण पानी का स्तर भी तेजी से गिरता जा रहा हैं, और उन्हें पूर्ण विश्वास हैं कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी, और ये पार्क और आईलैंड सबके लिए खोल दिए जाएंगे जिससे आगामी पर्यटक ग्रीष्म ऋतु का आनंद भरपूर उठा सके। आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष इस सीजन में 1.46 मिलीयन पर्यटक टोरंटो आईलैंड पार्क और संबंधित आईलैंडों का भ्रमण कर चुके थे, यह अनुमान लगाया गया था कि प्रतिदिन 20,000 लोग यहां पहुंच रहे थे और मौसम के साथ साथ प्रकृति का भी आनंद उठा रहे थे। मेयर ने कहा कि इसके खुलते ही यहां के कर्मचारियों को इससे दुगुनी भीड़ संभालने के लिए तैयार रहना होगा। जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
You might also like

Comments are closed.