शीयरस कैनेडा में दो बड़े अमेरिकी अंशधारकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई

टोरंटो। अमेरिका की दो मुख्य अंशधारक कंपनियों ने शीयरस कैनेडा में आगामी शोध डील हेतु वैधानिक कन्सूल को रखने का निर्णय किया हैं ईएसएल पार्टनरस एलपी और शीर्षाकिंत अन्य कंपनियां मुख्य अंशधारक बनेगी, एडवर्ड एस लैम्पर्ट ने एक घोषणा में बताया कि वह जल्द ही फेयरहॉलम कैपीटल मैनेजमेंट के साथ कार्य करके शीयरस कैनेडा का प्रस्ताव लाएगा। ईएसएल और लैमपर्ट ने अभी वर्तमान में 45.3 प्रतिशत के कॉमन शेयरस के साथ शीयरस कैनेडा में अपनी प्रतिभागिता दर्ज करवाई हैं, इससे पहले मई में फेयरहोमस ने शीयरस कैनेडा में लगभग 20.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, अब कुल मिलाकर इन कंपनियों का दो तिहाई हिस्सेदारी के साथ यह कुल कॉमन स्टॉक बढ़ गया हैं। यद्यपि न्यायालय द्वारा इसे जांच परखकर पूर्ण रुप से रैकिंग की जाएगी उसके पश्चात ही इसके अधिकतर क्रेडिटरों का पता चलेगा। ईएसएल ने स्पष्ट कर दिया हैं कि अभी भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई नए प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा हैं अभी वर्तमान स्थितियां देखते हुए फेयरहोमस के साथ मिलकर काम होता रहेगा।
You might also like

Comments are closed.