बॉम्बारडीयर ने न्यू स्ट्रीटकारस का अगला लक्ष्य समय पर पूरा नहीं किया

टोरंटो। टीटीसी अधिकारियों के अनुसार बॉम्बारडीयर एक बार फिर से अपने कार्य में असफल रहा, उन्होंने अपने वादे के अनुसार नई स्ट्रीटकार की आपूर्ति में और अधिक समय की मांग की, जिससे यह स्पष्ट होता हैं कि उनका लक्षित माल अभी तक तैयार नहीं हो पाया हैं। ज्ञात हो कि टीटीसी के साथ किए नए समझौते के दौरान बॉम्बारडीयर ने 60 नई स्ट्रीटकारस की आपूर्ति का वादा किया था परन्तु  समय सीमा बीत जाने के पश्चात भी अभी तक किसी भी प्रकार के वाहन की आपूर्ति नहीं की गई, जिससे यह सौदा खटाई में पड़ता नजर आ रहा हैं। टीटीसी के सीईओ एंडी बॉयफोर्ड ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि बॉम्बारडीयर पर विश्वास करके अगली 70 स्ट्रीटकारस का सौदे की पूर्ति हेतु इन्हें 2017 के अंत तक का समय देना एक जोखिम होगा, और यदि यह उसे पूरा नहीं कर पाएं तो इससे देश के साथ साथ यहां की यातायात व्यवस्था की भी बहुत बदनामी होगी। बॉम्बारडीयर ने मुझसे वादा किया था कि वह इस लक्ष्य को पिछले वर्ष ही पूर्ण कर लेगें, परन्तु उन्होंने अभी तक इसे पूरा नहीं किया और इस वर्ष के भी लगभग 6 मास बीत जाने पर उनका लक्ष्य पूरा नहीं हुआ, जबकि उन्होंने अपने बताए गई सीमा से कम माल बनवाने पर मुझे राजी कर लिया था और मैंने उन्हें अभी केवल 70 स्ट्रीटसकारस की आपूर्ति करने को ही कहा, परन्तु उन्होंने इसे भी पूरा नहीं किया।
You might also like

Comments are closed.