प्रिमीयरों की सभा में नाफ्ता,व्यापार, कैनाबीस मुद्दे रहें शीर्ष पर

एडमॉनटन। कैनेडा में प्रिमीयरों की ग्रीष्मकालीन सभा में नाफ्ता का मुद्दा छाया रहा, सभा के हॉस्ट रिचेल नॉटलै ने बताया कि इस सभा में अमेरिका में कैनेडा के राजदूत को भी आमंत्रित किया गया, जिनके संबोधन को सभी ने सुना, राजदूत डेविड मैकनॉघटन ने अपने संबोधन में कहा कि अभी समय बदलते हुए आर्थिक मुद्दों पर ध्यान देना का हैं, तेजी से बदलते हुए इस समय में छोटा सा गलत निर्णय भी भारी हानि दे सकता हैं, अभी हमें अमेरिका के साथ अपने संबंधों को भी और अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता हैं, नॉटलै ने अपने साक्षात्कार में माना कि 23 वर्ष पुराने नाफ्ता में बदलाव का समय आ गया हैं और इसकी कई नीतियों पर पुन: विचार करना बहुत आवश्यक हो गया हैं। ज्ञात हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रशासन द्वारा गत मई में ही इस विषय पर समझौते के लिए एक नोटिस जारी कर दिया गया था, उनका मानना था कि इस योजना के अंतर्गत आने वाली नीतियों के कारण अमेरिकी कर्मचारियों के साथ होने वाले कुछ आवांछित कार्यों को समाप्त करना अब बेहद ही आवश्यक हो गए हैं, जिन पर शीघ्र ही विचार किया जाना चाहिए। गौरतलब हैं कि कैनेडा और अमेरिका के मध्य अभी भी 600 बिलीयन डॉलर का व्यापार चल रहा हैं, सीमा-पार व्यापार के निर्माण में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और अन्य प्रिमीयरस राज्य गर्वनरों के साथ मिलकर इस योजना पर कार्य कर रहे हैं। सभा में नोवा स्कॉटिया के प्रिमीयर स्टीफन मक्नैल ने कहा कि इस विषय पर समीक्षकों की राय भी लेनी चाहिए, क्योंकि हमारें प्रांतों का अधिकतर रबड़ उत्पाद और समुद्री खाद्य पदार्थ भारी मात्रा में अमेरिकी बाजारों में जाता हैं। इसलिए कोई भी अपूर्ण वार्ता होने से इन उद्योगों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता हैं। उन्होंने आशा जताई कि शीघ्र ही इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सरकार द्वारा ”स्टार्ट ए डायलॉग” का शुभारंभ किया जाएगा। दूसरे बड़े मुद्दे के रुप में कैनाबीस को अगले वर्ष 1 जुलाई तक वैधानिक करने के संबंध में चर्चा रही, इसके सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की गई, इसमें यह भी चर्चा हुई कि इसकी बिक्री को किस प्रकार से लागू किया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.