गुप्त उद्योगों में टैक्स ईवेशन और मनी लॉड्रिंग होगी बंद 

वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू ने कहा कि नए नियमों के अंतर्गत कैनेडियन कंपनियां सरकारी फाईलिंग के अंतर्गत स्वयं को शामिल कर सकेंगी, लेकिन उनके नामों को सार्वजनिक रुप से नहीं दर्शाया जाएगा।
टोरंटो। वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू ने कहा कि कैनेडा में गुप्त उद्योग स्वामित्व को जल्द ही समाप्त कर दिया जाएगा और नए नियमों के अंतर्गत कैनेडियन कंपनियां स्वयं को सरकारी फाईलिंग के अंतर्गत शामिल कर सकेगी। इस प्रक्रिया से टैक्स ईवेशन और मनी लॉड्रिंग जैसी समस्याओं पर नियंत्रण लगाया जा सकेगा। इन उद्योगों के स्वामी स्वयं को टैक्स देने से बचा लेते थे और मनी लॉड्रिंग से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया जा रहा था, जिसके परिणामस्वरुप इस नए नियम की घोषणा की गई जिसके अंतर्गत ऐसी कंपनियां अब सरकार के निर्देशानुसार कार्य करेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रक्रिया के आरंभ होने से हम लोगों को कर चोरी से बचने का रास्ता बताएंगे, जिससे भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़ सके। मेरे विचार से यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण समाचार हैं, जिसे लोगों तक पहुंचाना बहुत आवश्यक होगा। देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण पाने के लिए अब कुछ कठोर कदम उठाने बहुत आवश्यक हो गए हैं, जिसे कैनेडियनस को भी समझना होगा। कैनेडा में सार्वजनिक औद्योगिक रजिस्ट्रीज में अब निदेशकों की सूची भी शामिल करनी होगी जिससे उसमें छिपी कंपनियों, लॉयरस और कई गुमनाम नामों की व्याख्या भी सामने आ सकेगी और कंपनियां किसी भी प्रकार का कोई घपला नहीं कर सकेगी। अब कर चोरी से स्वयं को बचाकर आप अपने पैसे की रक्षा स्वयं कर सकेंगे। कैनेडा में सरकारी जानकारी के अंतर्गत बहुत सी कंपनियां चल रही हैं परन्तु इन उद्योंगोंं ने अभी तक अपनी पूर्ण जानकारी प्रस्तुत नहीं की हैं जिसका लाभ ये कर चोरी व मनी लॉड्रिंग जैसे कार्यों में कर रहे हैं अब यह सब बंद हो जाएगा।
You might also like

Comments are closed.