मिसिसॉगा काउंसलर रीबफैस्ट में प्रवेश शुल्क लेने पर भड़के

मिसिसॉगा। मिसिसॉगा काउन्सिलर जॉन कोवक चाहते हैं कि सिटी द्वारा वार्षिक रिबफैस्ट समारोह में दोबारा प्रवेश पर 2 डॉलर प्रवेश शुल्क लेना चाहिए, न कि प्रथम प्रवेश पर ही शुल्क लिया जाएं।  समारोह का आयोजन स्कावयर में 13 से 16 जुलाई तक हुआ, इस खाद्य उत्सव में बारबीक्यू रीबस और चिकन विशेष तौर पर दिया जा रहा था। इसके अलावा कार्निवाल में मनोरंजन के लिए रोटरी क्लब ऑफ मिसिसॉगा द्वारा आयोजित संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया। कोवक ने आगे कहा कि इस कार्निवाल के लिए पहली बार प्रवेश में ही शुल्क लेना उचित नहीं, गौरतलब हैं कि 2011 से खोले गए इस स्कावयर के निर्माण में करदाताओं ने 38 मिलीयन डॉलर  की लागत दी थी, जिसमें केंद्र, प्रांत व नगर पालिका सरकारों ने बराबरी का आर्थिक सहयोग किया, लेकिन अभी कुछ दिन पूर्व ही इसे गेट द्वारा बाधित कर दिया गया, अब इसमें प्रवेश बिना शुल्क के वर्जित हैं, इसमें चल रहे प्रख्या जल प्रपात को भी बंद कर दिया गया, जोकि गलत है। सिटी के कई लोग अपने प्रत्येक सप्ताहंत पर यहां आकर खुशनुमा समय व्यतीत करते हैं, सभी का यहीं मानना हैं कि इसे एक संस्थागत स्कावयर ही बने रहने देना चाहिए न कि निजी हाथों में देकर प्रत्येक वर्ग के लोगों से इसे दूर करना चाहिए।
You might also like

Comments are closed.