मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर कई ट्रेनें रद्द

ओंटेरियो। रेल विभाग द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि टोरंटो और सिटी ऑफ सारनिया के मध्य चलने वाली ट्रेनें दो दिन तक रद्द कर दी गई हैं, जिसका कारण इस रुट पर मालगाड़ी के पटरी से उतरना बताया गया हैं, मेयर जॉनी वेंडरहैडन ने कहा कि प्रात: 4.30 बजे यह घटना घटी जब सीएन मालगाड़ी के तेरह डब्बे पटरी से उतर गए, परन्तु सुखद बात यह हैं कि इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं मिली हैं। मालगाड़ी के डब्बों में भी कोई खतरनाक सामान नहीं था जिसके गिरने या फैलने पर कोई बड़ा नुकसान हो सकता था। बहुत से डब्बे खाली थे और कुछ डब्बों में कागज या सॉयबीनस था केवल एक डब्बे में पैट्रोल भरा हुआ था।  परन्तु इन दो दिनों में यात्रियों को होने वाली परेशानी से हम अवगत हैं, और इस समस्या पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार इस रेल यात्रा के बाधित होने से लंदन तक की रेल यात्राओं पर प्रभाव पड़ेगा, क्योकि अधिकतर रेलगाड़िया सारनिया से लंदन तक जाती हैं। रेल परिवहन और नगरपालिका के कर्मचारी रेल यातायात को फिर से सुगम बनाने के लिए प्रयासरत हो रहे हैं।
You might also like

Comments are closed.