मिताली राज को एक करोड़ रुपये और आवासीय प्लाट देगी तेलंगाना सरकार

तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के उप विजेता रहने के बाद उनके नियोक्ता एयर इंडिया ने पदोन्नति दी। मुलाकात के बाद मिताली को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हाल में संपन्न महिला विश्व कप में उनकी अगुआई वाली टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति के अनुसार 34 साल की इस क्रिकेटर को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि और 600 वर्ग गज का आवासीय प्लाट दिया जाएगा। राव ने मिताली के कोच आरएसआर मूर्ति को भी सम्मानित किया और उन्हें 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। मिताली की अगुआई वाली भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन की शिकस्त के बाद उप विजेता रही थी।

You might also like

Comments are closed.