अगले साल होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप है मानसी जोशी का लक्ष्य

विश्व कप में फाइनल तक का सफर करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल रही मानसी जोशी रविवार को देहरादून में ‘हिन्दुस्तान फोन इन कार्यक्रम में शामिल हुई। मानसी ने इस दौरान फोन पर ‘हिन्दुस्तान के पाठकों के जवाब दिए, साथ ही लाइव हिन्दुस्तान के फेसबुक लाइव कार्यक्रम के तहत वह पाठकों से सीधे रूबरू भी हुई। इस दौरान मानसी ने वर्ल्ड कप के अपने अनुभव साझा किए, साथ ही भविष्य की योजनाओं का खुलासा भी किया। इस बार भारतीय टीम में उत्तराखंड की दो बेटियां एकता बिष्ट और मानसी जोशी महिला विश्व कप खेलने उतरीं। भारतीय टीम ने विश्व कप के फाइनल तक का सफर किया। इंग्लैंड से लौटने के बाद मानसी दून पहुंची हैं। वह अभी आगे की तैयारियां भी देहरादून में रहकर करेंगी। मानसी रविवार को जीएमएस रोड स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में अपने कोच वीएस रौतेला के साथ पहुंची। यहां मानसी ने हिन्दुस्तान फोन इन के जरिए पाठकों के सवालों के जवाब दिए। मानसी ने बताया कि किस तरह वह गली-मोहल्ले में लड़कों के साथ खेलकर क्रिकेट के शिखर तक पहुंची। आज भी जब प्रैक्टिस की बारी आती है तो वह लड़कों के साथ ही मैदान में उतरती हैं। मानसी का पूरा फोकस अब अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर है। वह कहती हैं कि यहां से आगे खेल में निरंतरता जरूरी है। अगले एक साल के प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप में हमारे मनोबल के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

You might also like

Comments are closed.