नियूनत्तम मजदूरी के प्रभाव को कम करने के लिए ओंटेरियो देगा टैक्स में छूट

प्रांत द्वारा लघु-व्यवसायों को पहली बार मिलेगी करों में 450,000 डॉलर की छूट, जिसके लिए मनीटोबा में कार्यवाही पूरी की गई
ओंटेरियो। लघु व्यवसायों के लिए लाई गई नई कर नीति के अंतर्गत पहली बार उन्हें 450,000 डॉलर में करों से राहत देने का प्रावधान रखा गया हैं, जिसके कारण निम्रतम मजदूरी की बढ़ोत्तरी का प्रभाव अधिक नहीं पड़ेगा, यह कार्यवाही मनीटोबा में पूर्ण कर ली गई हैं, इस योजना के क्रियान्वयण से निम्रतम मजदूरी के कारण बढ़ी लागतों पर अंकुश लगाया जा सकेगा। कृषि, ग्रामीण और लघु व्यवसाय मंत्री जेफ लील ने कहा कि प्रांत द्वारा यह पैकेज उन संस्थाओं के लिए हैं जो आगामी जनवरी से निम्रतम मजदूरी 14 डॉलर और आगे 15 डॉलर तक करने की योजना में शामिल होगे। यह विचार संयुक्त राष्ट्र से लिया गया , जिसमें लघु व्यवसायों को सरकारी प्रापण अनुबंध के अंतर्गत 25 प्रतिशत की छूट दी जाती हैं, और इससे सरकार व निजी संस्थान दोनों को ही लाभ होता है। ज्ञात हो कि कावरथा डेरी में एक सभा के दौरान प्रिमीयर कैथलीन वीन ने पत्रकारों को बताया कि उत्तरी अमेरिका की भांति हम भी अपने छोटे उद्योगों के प्रोत्साहन हेतु सदैव तत्पर हैं, और उनके आर्थिक लाभ हेतु नई योजनाओं को लागू करने में कभी भी परहेज नहीं करेंगे, इस बात का उन्होंने और अधिक स्पष्ट करते हुए कहा कि इसकी बढ़ोत्तरी रेफरीजरेट्ड वेयरहाऊस के लिए 311,200 डॉलर होगी जिसमें सरकारी नियम भी शामिल होंगे। उन्होंने आगे कहा कि लघु व्यवसायों की भलाई के लिए जल्द ही और अधिक योजनाएं लागू की जा सकती हैं, परन्तु उसमें अभी थोड़ा समय लगेगा।
You might also like

Comments are closed.