बाईक शेयर कार्यक्रम के अंतर्गत 70 नए स्टेशनों को जोड़ा जाएगा

टोरंटो। साईकलींग को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे बाईक शेयर कार्यक्रम के अंतर्गत 70 नए स्टेशनों को इस कार्यक्रम से जोड़ने की योजना बनाई जा रही हैं, लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए टीटीसी द्वारा सबवे स्टेशनों और स्ट्रीटकार को बंद करने का भी प्रावधान रखा गया हैं जिससे अधिक से अधिक युवा लोग सिर्फ साईकिल का ही प्रयोग करें। मेयर जॉन टोरी और परिवहन मंत्री स्टीवन डेल डुका और सांसद जूली डेजरवीकज ने एक आयोजित सभा में इस बात की घोषणा की, टोरी ने पत्रकारों को बताया कि मुझे विश्वास है कि इस उत्तम योजना का सभी वर्ग के लोग लाभ उठाने का प्रयास करेंगे, इससे न केवल  वे लोग यातायात में जाम की समस्या से निजात पाएंगे बल्कि अपनी सेहत का भी पूर्ण ध्यान रखेंगे। टोरी ने आगे कहा कि हम इस योजना का लाभ कैनेडा के अंतिम छोर तक पहुंचाना चाहते हैं जिससे लोगों को साईकलींग का महत्व समझ में आ सके, इसके लिए सभी को इसके प्रति जागरुक करने की आवश्यकता है। इस योजना की बढ़ोत्तरी के अंतर्गत 270 स्टेशनों और 2750 बाईकस व 4700 डॉकस को प्रोत्साहित किया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.