पाईपलाईन, ऑपीओइड संकट के चलते ट्रुडो मिले वैनकुवर के मेयर से

वैनकुवर। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो गहन विषयों पर चर्चा हेतु वैनकुवर मेयर ग्रेगोर रॉबर्टसन से मिले, इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य ट्रांस माउन्टेन पाईपलाईन की बढ़ोत्तरी हैं। ट्रुडो सरकार पिछले नवंबर में बढ़ोत्तरी के अंतर्गत 7.4 बिलीयन डॉलर का अनुमोदन किया हैं। रॉबर्टसन और ट्रुडो की मैत्रीय भेंट के उचित परिणाम निकलने की संभावना जताई जा रही हैं। दोनों वरिष्ठ ने मिलकर एक बड़ा कदम उठाने पर वार्ता की हैं। रॉबर्टसन ने कहा कि कैनेडा की प्राकृतिक समस्याओं और आर्थिक एजेंडा की प्राप्ति हेतु यह भेंटवार्ता हुई, जिसमें अफॉर्डेबल हाउसींग संकट को हल करना भी एक प्रमुख उद्देश्य रहा। इसके अलावा ट्रुडो द्वारा ब्रिटीश कोलम्बिया के अग्नि प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया गया, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीड़ितों को हर संभव मदद देने के लिए उनकी सरकार सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कंसरवेटिव पार्टी के नए प्रमुख एंड्रू स्चीर को बधाई देते हुए कहा कि हमें अब अपने नए प्रतिद्वंदी मिल रहे हैं और जल्द ही इस वर्ष के अंत तक हमें एनडीपी का भी नया प्रमुख देखने को मिलेगा, जिससे देश को उन्नति में और अधिक लाभ मिलेगा।
You might also like

Comments are closed.