कंसरवेटिव दौड़ में स्चीर से अधिक फंडींग बरनीयर ने की

औटवा। मैक्सीम बरनीयर भले ही कंजरवेटिव नेतृत्व की दौड़ में पीछे रह गए हो, परन्तु फंडींग मामले में वह एंड्रू स्चीर से कहीं आगे रहे। इलैक्शनस कैनेडा द्वारा जारी 2017 की दूसरी तिमाही में क्यूबेक सांसद 426,329 डॉलर बढ़त बनाएं हुए हैं। पिछले वर्ष का उनका कुल मिलाकर लगभग 2.5 मिलीयन डॉलर का संचय माना जा रहा हैं, जब से वह इस दौड़ में शामिल हुए थे। इस दौड़ में शामिल सभी उम्मीदवारों से तुलना में बरनीयर का जमा सबसे अधिक रहा। ज्ञात हो कि गत 27 मई को एंड्रू स्चीर को कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुना गया, जिन्होंने 261.446 डॉलर की बढ़त के साथ 1 अप्रैल और 30 जून के मध्य कुल 989.006 डॉलर का योगदान रखा। कंसरवेटिव योजनाकार चैड रोजरस ने कहा कि पैसा इतना महत्व नहीं रखता, हमारी पार्टी में नेतृत्व करने वाला व्यक्ति  अधिक महत्व रखता हैं, व्यक्तित्व उचित होने पर ही कार्य प्रगति के साथ होगा और पार्टी में धन अपने आप ही संचित होगा। पार्टी सदैव ही व्यक्तित्व पर ध्यान देती हैं न किसी अन्य कारणों पर। अन्य पार्टी विचारक ने कहा कि कंजरवेटिव सदैव ही अच्छे अनुदानकर्त्ताओं के साथ चली हैं, और इसलिए इसे कभी भी किसी अन्य अनुदान संचयन की आवश्यकता ही नहीं हुई। यद्यपि पिछले माह में इससे संबंधित कुछ कंपनियां डाउन हुई, परन्तु स्थिति अभी भी नियंत्रण में हैं।
You might also like

Comments are closed.