पीयरसन पर बैगेज की समस्या पर नियंत्रण पा लेगी स्वीसपोर्ट यूनियन

टोरंटो। कैनेडा के सबसे व्यस्तम हवाई अड्डे पर 700 ग्राउन्ड कर्मचारियों की हड़ताल के कारण उत्पन्न समस्या पर नियंत्रण पाने के लिए स्वीसपोर्ट यूनियन ने अपनी कार्य योजना तैयार कर ली हैं, उनके अनुसार इस परिस्थिति पर शीघ्र ही नियंत्रण पा लिया जाएगा और यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। स्वीसपोर्ट के प्रचालन उपाध्यक्ष पैरी पैयटी ने कहा कि हमारा उद्देश्य हैं कि यात्रियों को सुरक्षा के साथ उनके गंतव्य तक पहुंचाना, इसके लिए हम यात्रियों से भी मदद की अपेक्षा कर रहे हैं, वे स्थिति को समझे और भरसक मदद देने का प्रयास करें। हड़ताल के कारण उत्पन्न समस्या का हल सभी लोग जल्द ही करवाने चाहते हैं, इसके लिए प्रशासन भी हड़तालियों से बातचीत में लगी हैं, परन्तु इस समस्या का हल निकालने हेतु स्वीसपोर्ट यूनियन अपनी योजनाओं में लग गई हैं, जिससे यात्रियों को आवागमन में अपने लगैज की समस्या अधिक न हो। अभी फिलहाल में 30 एयरलाइन्स स्वीसपोर्ट यूनियन की देखरेख में कार्यशील हैं जो लगैज सुविधाओं का ध्यान रख रही हैं, यूनियन के अधिकारियों द्वारा चेतावनी के रुप में यह घोषणा कर दी गई हैं कि हड़ताली कर्मचारियों का वेतन हड़ताल प्रारंभ होने की तिथि से काटा जाएगा। लेकिन अभी वर्तमान में कंपनी पर कोई असर नहीं पड़ता नजर आ रहा हैं।
You might also like

Comments are closed.