प्रवासियों को शुरूआती पांच साल नहीं मिलेगी कल्याणकारी मददः ट्रंप

वाशिंगटन। योग्यता आधारित आव्रजन प्रणाली के प्रति समर्थन की घोषणा करने के कुछ ही दिन बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जब प्रवासी लोग अमेरिका आएंगे, तो उनके यहां पहुंचने के शुरूआती पांच साल में उन्हें कल्याणकारी मदद नहीं मिलेगी। ट्रंप ने शुक्रवार को देश के नाम दिए जाने वाले अपने साप्ताहिक वेब एवं रेडियो संदेश में कहा, ‘‘हमारे देश में आने पर आपको (प्रवासियों को) शुरूआती पांच साल तक कल्याणकारी मदद नहीं मिल सकती। पिछले सप्ताहों, वर्षों और दशकों की तरह अब ऐसा नहीं हो सकता कि आप आएं और एकदम से कल्याणकारी मदद लेने लगें।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आपको कहना होगा कि आप पांच साल तक कल्याणकारी मदद नहीं मांगेंगे और हमारी कल्याणकारी मदद की प्रणाली का प्रयोग नहीं करेंगे। जैसा कि मैंने कांग्रेस को दिए अपने संबोधन में भी कहा कि हमारे देश के लिए बड़े, निर्भीक और साहसी सपने देखने का समय आ गया है।’’ ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरूआत में कहा कि उन्होंने एक ऐसे ऐतिहासिक आव्रजन विधेयक की घोषणा की है, जो योग्यता आधारित ग्रीन कार्ड प्रणाली पर काम करता है और कल्याणकारी मदद के तंत्र के दुरूपयोग को खत्म करता है, बड़ी संख्या में होने वाले आव्रजन को रोकता है और अमेरिकी कर्मचारियों एवं अर्थव्यवस्था की रक्षा करता है।

You might also like

Comments are closed.