पथराव से निपटने को लेकर किया जा रहा है प्रशिक्षित: CRPF महानिदेशक

श्रीनगर। सीआरपीएफ महानिदेशक आर.आर. भटनागर ने आज कहा कि पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के हिसाब से कश्मीर में पथराव की घटनाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। महानिदेशक ने कहा कि रणनीति बतायी गयी है और उन्हें प्रशिक्षण और नये एसओपी दिये गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर हमलों और पथराव की स्थिति से निपटने के लिए रणनीति तैयार की है और जल्द ही आप इसका प्रभाव देखेंगे। इसमें ऐसे हथियारों का इस्तेमाल शामिल है जो घातक नहीं हैं।’’ ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अर्द्धसैनिक बल के जवानों की पत्नियों के लिए आयोजित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में महानिदेशक ने यह बात कही। कश्मीर में चरमपंथ निरोधी अभियान के बारे में भटनागर ने कहा कि सुरक्षा बलों को सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के बीच अच्छा समन्वय है, जो इकाई के रूप में काम कर रही है और आगे भी अभियान जारी रहेंगे।’’

You might also like

Comments are closed.