वर्जीनिया हिंसा के लिए ट्रंप ने दोनों पक्षों को बताया जिम्मेदार

वाशिंगटन। वर्जीनिया के शर्लोट्सविले में हुई हिंसा के लिए दोनों पक्षों को जिम्मेदार बताकर राजनीतिक तूफान में घिरे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्हें अपनी टिप्पणी पर कोई संदेह नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को फिर अपना रूख दोहराते हुए कहा कि वर्जीनिया में सप्ताहांत पर श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले नस्लवादियों की ओर से आयोजित रैली में वामपंथी और दक्षिणपंथी दोनों चरमपंथी हिंसक हो गये थे। उन्होंने ‘‘वामपंथी चरमपंथियों’’ सहित दोनों पक्षों को इस जानलेवा हिंसा के लिए जिम्मेदार बताया। शर्लोट्सविले में श्वेत नस्लवादियों की रैली में हुई हिंसा पर ट्रंप की चुप्पी की उनकी रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रैटिक पार्टी दोनों ने तीखी आलोचना की है। इस हिंसा में एक महिला की मौत हो गयी जबकि 19 लोग घायल हो गये। न्यूयॉर्क के ट्रंप टावर्स में अचानक बुलाये गए संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझो लगता है कि दोनों पक्ष जिम्मेदार हैं। यदि आप दोनों पक्षों को देखें तो… मुझे लगता है कि दोनों ही जिम्मेदार हैं। मुझे इस पर कोई संदेह नहीं है, और आपको को भी कोई संदेह नहीं है। और यदि आपने इसकी सही रिपोर्टिंग की है तो, आप भी यही कहेंगे।’’ जब एक संवाददाता ने ट्रंप के इस रूख को चुनौती देते हुए कहा कि हिंसा पहले नव-नात्सी समूहों ने शुरू की थी, ट्रंप ने कहा दोनों पक्षों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि दोनों ही समूहों में बहुत अच्छे और बुरे लोग शामिल थे। ऐसा दोनों ही पक्षों में था।

You might also like

Comments are closed.