टोरंटो घटना के कारण एंड्रू स्चीर कोई भी कटौती नहीं करेंगे : प्रवक्ता

औटवा। कंजरवेटिव नेता एंड्रू स्चीर के प्रवक्ता ने यह स्पष्ट किया कि यदि उनकी सरकार बनती हैं तो वे लोग किसी भी यूनिवर्सिटी में सरकारी फंडींग की कटौती नहीं करेंगे, उनका मानना हैं कि यूनिवर्सिटी द्वारा अपने परिसर में एंड्रू का संबोधन का आयोजन नहीं किए जाने पर ऐसा हो सकता हैं। परन्तु एंड्रू के प्रवक्ता जैक एनव्रेट ने जवाब दिया कि कोई भी यूनिवर्सिटी यह न सोचे कि एंड्रू सत्ता पाने के पश्चात ऐसा कुछ करेंगे। उन्होंने कहा कि हम यह जानते हैं कि यह निर्णय कैनेडियन नेशनलीस्ट पार्टी का हैं, मि. स्चीर कभी भी ऐसे शब्द अपने संबोधन में नहीं प्रयोग करते जिससे समाज में घृणा फैले, सभी के प्रति प्रेम व एकजुटता का भावना के साथ एंड्रू हमेशा देश में एकता बनाए रखना चाहते हैं, उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही एंड्रू यूनिवर्सिटी के साथ एक बैठक का आयोजन करने वाले हैं जिसमें सभी गलतफहमियों को मिटाया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.