मॉन्ट्रीयल प्राईड परेड में ट्रुडो सहित ईरीश प्रधानमंत्री ने लिया भाग 

औटवा। आयरलैंड के प्रधानमंत्री लीयो वाड़ोदकर ने स्वदेश के प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो के साथ मिलकर प्राईड परेड में हिस्सा लिया, मॉन्ट्रीयल प्राईड परेड का आयोजन तीन दिन तक हुआ, जिसमें शामिल होकर प्रधानमंत्री ने इसकी शोभा में चार चांद लगा दिए,  ट्रुडो ने बताया कि वह और वाड़ादकर विविधता के गहन मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों के व्यापार नीतियों से लोगों को लाभ पहुंचे और दोनों देश मिलकर अपने उद्योग धंधों को और अधिक विकसित कर सके। कैनेडा-यूरोप विस्तृत आर्थिक व उद्योग अनुबंध पर इस वार्ता का प्रभाव अगले महीने से होने से संभावना जताई जा रही है। प्रधानमंत्री ने बताया कि दोनों देशों ने कई और समझौतों पर साझा हस्ताक्षर भी किएं, जिसका लाभ उनके देशवासियों को भविष्य में मिलेगा, ज्ञात हो कि 2011 में भी कैनेडियन दावों के अनुसार लगभग 4.5 मिलीयन से अधिक निवेश किया गया था, जिसका प्रभाव अभी तक हैं।
बुरकीना हमले को कायरता पूर्ण कार्य बताया ट्रुडो ने, लोगों को दी सहानुभूति
प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो द्वारा बुरकीना फासो में हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण कार्य बताया, जिसमें 18 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई, प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे इस कार्य पर बेहद दुख हैं जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, इस घटना के पश्चात प्रधानमंत्री ने स्वयं इसमें मारे गए लोगों को अपनी ओर से श्रद्धांजलि भेजी और आक्समिक मारे गए उन लोगों के स्मृति में दुख व्यक्त किया। पश्चिम अफ्रीकन देश में कार्यरत एनजीओ डैफालाह ने कहा कि पीड़ित परिवारों के लिए सुरक्षा कार्य आरंभ कर दिए गए हैं, परन्तु इसके लिए मिलकर लड़ाई लड़ना अत्यंत आवश्यक हो गया हैं, नहीं तो यह आतंकी धीरे-धीरे पूरी दुनिया को तबाह कर देगें। जिसके लिए दुनिया के सभी देशों को मिलकर एकजुट होना होगा।
You might also like

Comments are closed.