एमसीए के पूर्व प्रमुख को सौंप दी थी रिपोर्ट: शेट्टी

मुंबई। बीसीसीआइ के वरिष्ठ अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने बुधवार को कहा कि विश्व कप 2011 फाइनल में 405 टिकट नहीं बिकने वाली रिपोर्ट उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के पूर्व प्रमुख विलासराव देशमुख को सौंप दी थी।
शेट्टी ने कहा, यह ठीक है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं क्योंकि स्टेडियम भरा हुआ था, लेकिन कुछ टिकट बिके नहीं थे। स्टेडियम के पूरे भरे होने का कारण यह था कि पुलिस के अलावा अधिकारियों और वालंटियर के लिए 5,000 एक्रिडिएशन हुए थे, जो वहां मौजूद थे। मैंने अपनी रिपोर्ट देशमुख को सौंप दी थी कि टिकट क्यों नहीं बिके थे। मैंने अब समिति को इस बारे में सूचित कर दिया है।’
भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2011 फाइनल मैच के 400 से ज्यादा टिकट बिके नहीं थे, जबकि काउंटर पर ‘सोल्ड आउट’ का नोटिस लगा दिया गया था जिससे एमसीए को इस मुद्दे की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन करने के लिए बाध्य होना पड़ा।

You might also like

Comments are closed.