बिंद्रा ने आइसीसी से किया श्रीनिवासन की जांच का आग्रह

n_shrinivasan_1305_731843307लंदन। बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष आइएस बिंद्रा ने बुधवार को यहां आइसीसी कार्यकारी बोर्ड और इसके विकास अंतरराष्ट्रीय बोर्ड से खेल की सर्वोच्च संस्था की आचारसंहिता के कथित उल्लंघन के लिए एन श्रीनिवासन की जांच करने का आग्रह किया। बिंद्रा ने अपने खुले पत्र में उन नियमों का जिक्र किया है जिनके मुताबिक निदेशकों को निजी फायदे के लिए आइसीसी में अपने पदों का उपयोग नहीं करना चाहिए।
इस पत्र को मीडिया में भी जारी किया गया है। उन्होंने लिखा है, ‘यह पत्र लिखते हुए मुझे बहुत पीड़ा हो रही है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि वह व्यक्ति जो कि विवादों के केंद्र में है, वह उसी बोर्ड की अगुआई कर रहा है जिसका मैं पिछले 38 वर्ष से सदस्य हूं और उसका अध्यक्ष भी रह चुका हूं। हालांकि मैं हमेशा व्यक्ति से ज्यादा अहमियत खेल को देता रहा हूं और सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। संहिता के नियम 2.1 में साफ लिखा गया है कि निदेशकों को नैतिकतापूर्ण व्यवहार करना होगा। साथ ही कोई ऐसा काम नहीं करना होगा जो अनुचित हो। नियम 4.1 में साफ लिखा गया है कि निदेशकों को अपने निजी हित या फायदे के लिए आइसीसी में अपने पद का उपयोग नहीं करना होगा। इसमें आइसीसी के प्रसारकों के साथ सीधी भागीदारी भी शामिल है।

You might also like

Comments are closed.