साइना की नजरें सुपर सीरिज फाइनल के लिये क्वालीफाई करने पर

बेंगलूरू। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद की अकादमी में लौटने के बाद अब दुबई सुपरसीरिज फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करना चाहती है। साइना ने तीन साल बाद गोपीचंद के पास लौटने का ऐलान किया। साइना ने कहा, ”मुझे लगता है कि जब हमने बात की तो सब कुछ सहज हो गया और अतीत की कोई बात नहीं हुई। हमने अतीत के मतभेदों को भुला दिया है और अब अभ्यास पर फोकस है।’’ उसने कहा, ”मैं पहले अभ्यास शुरू करूंगी क्योंकि जीत की भूख मरी नहीं है। मैं दुबई सुपरसीरिज फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करना चाहती हूं।’’ कोपेनहेगन विश्व चैम्पियनशिप 2014 में हारने के बाद गोपीचंद से अलग हुई साइना ने कहा कि कोर्ट के बाहर उसकी रणनीति काम नहीं कर रही थी और वह चीन की लि शुरू जैसे शीर्ष खिलाड़ियों से हार रही थी। उसने कहा कि उसने कल से हैदराबाद में अभ्यास शुरू कर दिया लेकिन पैर में दर्द के कारण वह सात सितंबर से पूर्ण अभ्यास शुरू करेगी। यह पूछने पर कि क्या बेंगलूरू में विमल कुमार के साथ अभ्यास करते हुए उसे घर की याद सता रही थी, उसने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है लेकिन हैदराबाद में चीजें मेरे लिये ज्यादा आसान है ।’’साइना ने जरूरत के समय मदद के लिये कोच विमल कुमार को धन्यवाद दिया। उसने कहा, ”उनकी मेहनत रंग लगाई। पिछले तीन साल में विमल सर ने मुझ पर काफी मेहनत की।’’ साइना तीन साल पहले यहां प्रकाश पादुकोण अकादमी में आ गई थी। विमल कुमार के कोच रहते वह अप्रैल 2015 में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनी और 2015 विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता।

You might also like

Comments are closed.