हार्वे में आएं भीषण तूफान के पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री

टोरंटो। कैनेडियन सरकारी सूत्रों के अनुसार टेक्सास के लिए कार्गो प्लेन राहत सामग्रियों से परिपूर्ण करवा दिए गए हैं, और जल्द ही इनकी रवानगी हो जाएगी, तूफान हार्वे के कारण हुए नुकसान का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका हैं, परन्तु यह बात तो स्पष्ट हैं कि यह तूफान इस सदी का सबसे भयंकर तूफान हैं, जिसमें लाखों लोग बेघर हो गए जबकि सैकड़ों को अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा। गौरतलब हैं कि इन प्लेनों में बेबी फार्मूला, कम्बलें और क्रिबस आदि लोड किया गया हैं, यह कार्गों प्लेन कुछ दिनों में ही यहां से रवानगी लेगा और तूफान के स्थलों पर अपनी आपूर्ति पूरी करेगा। सूत्रों के अनुसार तूफान हार्वे से टेक्सास एवं आस-पास के क्षेत्रों में आयी बाढ़ में जीवित बचे लोगों की तलाश की जा रही है। अमेरिकी इतिहास में अब तक के सबसे विनाशकारी तूफान के कारण कम से कम 50 लोग मारे गये हैं। टेक्सास के अधिकारियों ने बताया कि तूफान के कारण 185,000 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है, जबकि नौ हजार से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं। बाढ़ के चलते बेघर हुए 42,000 लोगों को विभिन्न शिविरों में अस्थाई शरण दी गई है। ह्यूस्टन से करीब सौ किलोमीटर दूर स्थित ब्यूमॉन्ट शहर में वाटर पम्पिंग स्टेशन तबाह हो जाने से स्थानीय लोगों एवं अस्पतालों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लोग मलबे में फंसे हुए हैं, जिससे बीमारी फैलने का खतरा है। इन सबके बीच आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है।
You might also like

Comments are closed.