स्विसपोर्ट और हड़ताली कर्मचारियों में मामला गरमाया

मिसिसॉगा। टोरंटो के पीयरसन हवाई अड़्डे पर कर्मचारियों और प्रशासन के मध्य लड़ाई थमने का नाम ही नहीं ले रही, और इस हड़ताल के कारण आम लोगों को अपने सामान की आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, गत 3 सितम्बर को हुए एक प्रदर्शन कारी आंदोलन में टीमस्टेयर लोकल 419 के अध्यक्ष ब्रेन लॉरेन्स ने कहा कि सभी कार्यरत लोगों में से केवल एक प्रतिशत लोग इस विधि के विरोध में खड़े हैं, यूनियन में 700 स्विसपोर्ट कर्मचारी शामिल हैं, जो बैगेज हैन्डलरस, कैबीन क्लीनरस और ग्राउन्ड  क्रू कर्मचारी गत 27 जुलाई से हड़ताल पर हैं। इसमें लगभग 95 प्रतिशत कर्मचारी अपने नए अनुबंध को लेकर विरोध कर रहे हैं। गौरतलब है कि स्विसपोर्ट एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनी हैं जो पैकेजिंग काम में डील करती हैं, इसके कर्मचारियों के भारी विरोध के कारण इसके मजदूरी को पिछले तीन वर्षों से फ्रीज कर रखा हैं। यूनियन सदस्यों के अनुसार हवाई यात्राओं में बढ़ोत्तरी के कारण उनके कार्यों में भी वृद्धि हुई और इसी प्रकार उनके अनुबंध में भी परिवर्तन होना चाहिए। स्विसपोर्ट ने अपने नए अनुबंधों के बारे में भी कोई नहीं रणनीति नहीं प्रस्तुत की हैं, परन्तु उन्होंने यह अवश्य कहा कि वे जल्द ही कोई नया परिवर्तन करके इस समस्या को शीघ्र ही हल करेंगे। कंपनी के अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि ये मसला जल्द ही हल कर लिया जाएगा इसके लिए बातचीत चल रही हैं।
You might also like

Comments are closed.