ब्रैम्पटन यूनिवर्सिटी योजना के लिए 150 मिलीयन डॉलर देगा सिटी काउन्सिल 

ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन द्वारा पहले से ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कई मिलीयनस की योजनाएं प्रारंभ कर दी गई हैं और अब इसी श्रेणी में करदाताओं को स्नातक शिक्षा हेतु 150 मिलीयन डॉलर चुकाने की योजना बनाई जा रही हैं। मेयर लिंडा जैफरी द्वारा एक ईमेल संदेश में यह स्पष्ट किया गया कि ब्रैम्पटन के निर्माण में उचित योजना ही कारगर साबित होगी, अब समय आ गया हैं हमारे निवासियों के लिए हम शैक्षणिक नीतियों पर विचार करें। काउन्सिलरस द्वारा गत 6 सितम्बर को एक साधारण सभा में इस योजना के लिए उचित निवेश हेतु मतदान होगा और उसके पश्चात ही इस योजना पर आगे कार्य किया जाएगा, इससे पूर्व रेयरसन यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक शिक्षा के लिए 50 मिलीयन डॉलर का सहयोग 10 वर्षों के लिए पारित किया गया था। इसके अतिरिक्त सिटी नेताओं द्वारा 100 मिलीयन डॉलर की योजना संयुक्त रुप से शिक्षा, शोध व गठबंधन कार्यों के लिए पारित किया जाएगा। इस योजना में यूनिवर्सिटी के लिए भूमि दान करने की योजना को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिसके लिए करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें करों में छूट भी दी जाएगी। इसके अलावा इस विश्वविद्यालय में तकनीकी, अभियांत्रिकी, कला और गणित शिक्षा के लिए भी योजनाएं तैयार की जाएगी।
You might also like

Comments are closed.