अब कैरेबियाई सरजमीं पर रिकार्ड सुधारेंगे धौनी के धुरंधर

2013_6image_17_35_407606953india-lकिंग्सटन। आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर उत्साह से भरी भारतीय क्रिकेट टीम 28 जून से यहां होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज में भी विजय अभियान जारी रखकर कैरेबियाई सरजमीं पर अपना रिकॉर्ड सुधारने की कोशिश करेगी। महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करके खिताब जीता। खिलाडिय़ों को इसके बाद विश्राम का मौका नहीं मिला और उन्हें बुधवार को इंग्लैंड से सीधे वेस्टइंडीज रवाना होना पड़ा। भारत यहां मेजबान वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और उसके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए त्रिकोणीय सीरीज में भी उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत यदि यह सीरीज जीतने में सफल रहता है तो यह वेस्टइंडीज में उसकी किसी ऐसे टूर्नामेंट में पहली खिताबी जीत होगी जिसमें तीन या इससे अधिक टीमों ने भाग लिया हो। यही नहीं भारतीय टीम कैरेबियाई धरती पर अपने एकदिवसीय रिकॉर्ड में भी सुधार करना चाहेगी। भारत ने अब तक वेस्टइंडीज में 32 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से वह केवल 11 में जीत दर्ज कर पाया है जबकि 20 मैचों में उसे हार मिली। एक मैच का परिणाम नहीं निकला। भारतीय टीम ने इससे पहले कैरेबियाई सरजमीं पर अधिकतर घरेलू टीम के साथ द्विपक्षीय सीरीज में ही भाग लिया है। वेस्टइंडीज में भारत ने सात द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं जिनमें से उसे तीन में जीत और चार में हार मिली है। भारत ने कैरेबियाई धरती पर पिछली दोनों सीरीज में जीत दर्ज की। भारत को त्रिकोणीय सीरीज में उन दो टीमों का सामना करना है उनके खिलाफ पिछले दो साल में उसका शानदार प्रदर्शन रहा है। श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप 2011 से लेकर अब तक भारत ने जो 12 मैच खेले हैं उनमें से नौ में उसने जीत दर्ज की, केवल दो मैच हारे जबकि एक मैच टाई रहा। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले चारों मैच जीते हैं। जहां तक वेस्टइंडीज का सवाल है तो उसके खिलाफ भी पिछले विश्व कप से लेकर अब तक भारतीय टीम ने 12 मैच खेले हैं और उनमें से नौ में उसे जीत और तीन में हार मिली। कैरेबियाई टीम को उसने पिछले तीनों मैच में हराया है। भारत त्रिकोणीय सीरीज में अपने अभियान की शुरुआत 30 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा। वह दो जुलाई को किंग्सटन में ही श्रीलंका से भिड़ेगा।

 

You might also like

Comments are closed.