इन्शप्रेशन वीलेज के बंद होने के पश्चात ‘औटावा’ इसके साथ जुड़ा रहेगा

औटवा। इन्शप्रेशन वीलेज के बंद होने के पश्चात ‘ओटावा’ बायवर्ड मार्केट के रुप में इसे आरंभ करने पर विचार कर रहा हैं। औटवा 2017 के कार्यकारी निदेशक, गाय लैफ्लेम ने कहा कि अभी यह सुनिश्चित नहीं कि इसके लिए केवल एक स्थान बनाया जाएगा यहां छोटी-छोटी कई शाखाएं निर्मित की जाएगी। अभी फिलहाल हमने अपने इस प्रस्ताव हेतु पत्र सिटी ऑफ औटवा को भेज दिए हैं, जहां इस पर गहन चर्चा होगी, सिटी द्वारा पहले इसकी मरम्मत की जाएगी, उन्होंने आगे कहा कि इसे इस प्रकार संवारा जाएगा कि लोग वस्तुओं के साथ साथ यहां अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं वह अपने आनंद के क्षण यहां बिता सकेंगे। गौरतलब हैं इस बार प्रेरक गांव में 340,000 लोग यहां पहुंचें, और यहीं उम्मीद जताई जा रही हैं कि बायवर्ड मार्केट में भी यहीं सफलता मिले, इसे भी प्रेरक गांव के अनुसार बनाया जाएगा और यहां भी गांव की भांति सब वस्तुएं ताजी व स्वच्छ मिलेगी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। श्रम दिवस के मौके पर इस घोषणा में और अधिक कई नए विचार किए गए, इसे आगामी 10 से 15 दिनों के लिए आंरभ किए जाने का व्यवधान रखा गया हैं।
You might also like

Comments are closed.