छोटे उद्योगों के लिए निर्धारित कर नीति में करना होगा बदलाव : मॉरन्यू

वैनकुवर। केंद्रीय वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू ने अपने एक साक्षात्कार में माना कि कैनेडा में विकसित छोटे व्यापारियों के लिए निर्धारित कर नीति में अब बदलाव का समय आ गया हैं, जिसके कारण उत्पन्न दो श्रेणियां की समाप्ति हो सकेगी, गौरतलब हैं कि कैनेडा में छोटे व्यापारियों को करों में भारी छूट दी जाती हैं, जिसके कारण दो प्रकार की व्यापारिक श्रेणियां बन गई हैं और इससे बहुत से व्यापारी कर नीति के कारण आयकर भरने में बच जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जी7 देशों की तुलना में कैनेडा के छोटे व्यापारियों को सबसे अधिक करों में छूट दी जाती हैं, और ऐसा इसलिए किया जाता हैं कि जिससे अधिक से अधिक व्यापार विकसित हो और रोजगार का सृजन हो सके, लेकिन वर्तमान कर नीति विकास की तुलना में बहुत कम हैं, जिसे बढ़ाना ही इसका अंतिम उपाय होगा। मॉरन्यू ने अपनी बात कहते हुए आगे कहा कि स्वयं का व्यापार करने वाले लोगों को करों में छूट देना उचित नहीं, उनके अनुसार वह अपना व्यापार संबंधी सभी कार्य अपने परिवार के सदस्यों से करवा लेते हैं जिसे भी आय में जोड़ना होगा, और इस कारण से छोटे व्यापारियों के लिए कर नीति में बदलाव आज के समय की प्रथम मांग हो गई हैं। लेकिन जानकारों का मानना हैं कि वर्तमान कर नीति में सभी के लिए बदलाव उचित नहीं, जो नए छोटे व्यापारी होंगे उन्हें इस नीति से लाभ होने के स्थान पर हानि होगी, जिसके कारण वे अपना व्यापार बढ़ा नहीं सकेंगे, इसलिए हमें इस प्रकार की योजना बनानी होगी कि सभी वर्गों को उसका विशेष्ज्ञ लाभ हो।
You might also like

Comments are closed.