एम्बेसडर सेतु के निर्माण को लिबरल्स ने दी अनुमति  

औटवा। एम्बेसडर सेतु के परिवर्तन को हरी झंडी दिखाते हुए सरकार ने इसके पुन: निर्माण की अनुमति दे दी है। परिवहन मंत्री मार्क गारन्यू ने कहा कि 87 वर्षीय पुराने सेतु को अब फिर से बनवाया जाएगा, ये सेतु कैनेडा और संयुक्त राष्ट्र के मध्य एकमात्र सेतु हैं जो प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही में सहयोग करता हैं, गारन्यू के कार्यालय से विमोचित प्रैस रिलीज में बताया गया कि कैनेडियन परिवहन कंपनी द्वारा इसके व्यवस्था का प्रबंध किया जाता रहा हैं, और स्थानीय लोगों को इसके निर्माण से लाभ होगा। वर्तमान सेतु चार लेन का हैं और अब इसे बढ़ाकर छ: लेन का करने पर विचार किया जा रहा है।  कंपनी ने बताया कि इस योजना के लिए 1 बिलीयन डॉलर का निवेश किया जाएगा, कैनेडियन परिवहन कंपनी का यह दीर्घ कालीन योजना केंद्र सरकार के आधार पर चलाई जाएगी और अंतरराष्ट्रीय छ: लेन के सेतु से यातायात के साथ साथ उद्योगों में भी लाभ होने के आसार हैं।
You might also like

Comments are closed.