ओंटेरियो के पाठ्यक्रम में होगा बदलाव

ओंटेरियो प्रिमीयर कैथलीन वीन और शिक्षा मंत्री मितजी हंटर ने की घोषणा, जल्द ही प्रांरभ होगें नए रिपोर्ट कार्ड और री-एक्जामीन ईक्यूएओ से होगा ‘सर्कुलम रिफ्रैश’
टोरंटो। अगले वर्ष के प्रारंभ में इस बार विद्यार्थी नया पाठ्यक्रम देखेंगे जिसकी घोषणा आज प्रिमीयर कैथलीन ने शिक्षा मंत्री मितजी हंटर के साथ की, ओंटेरियो सरकार की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत किया जा रहा हैं शैक्षणिक सुधार, सरकार ने इस बदलाव के बारे में सूचना देते हुए एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया कि सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम के बदलावों को सुनिश्चित किया गया हैं, विशेष रुप से गणित विषय में प्रांत के अनुसार कक्षा 6 के विद्यार्थियों को लगभग आधा कोर्स करना होगा और कक्षा 3 के विद्यार्थी दो तिहाई से कम कोर्स द्वारा शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इन आंकड़ो से यह पता चलता हैं कि कम कोर्स में अधिक ज्ञान देने का प्रावधान रखा गया हैं, जिससे विद्यार्थी केवल किताबी कीड़ा बनकर न रह जाएं, बल्कि भौतिक ज्ञान भी प्राप्त करें। वीन ने अपने संबोधन में कहा कि इसके लिए उन्होंने गणित अध्यापकों की संख्या में भारी वृद्धि का प्रावधान रखा हैं, जिसके लिए सरकारी सहयता के रुप में 60 मिलीयन डॉलर का निवेश किया जाएगा, उन्होंने आगे कहा कि मेरा विचार शिक्षा में बदलाव नहीं सुधार हैं जिससे शिक्षा का स्तर और अधिक ऊंचा उठे और कैनेडा के विद्यार्थी विश्व में अपना एक अलग नाम बनाएं। नई रिपोर्ट कार्ड 2018-19 में जारी की जाएगी जिसमें अध्यापकों का मूल्यांकन भी शामिल होगा। इस बार शैक्षणिक बदलाव सही मायनों में विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाएंगे।
You might also like

Comments are closed.