लिंडा जैफरी ने प्रीमियर को लिखा प्रांत की सीट बढ़ाने का पत्र

मेयर ने पील प्रांत काउन्सिल की सीटे बढ़ाने पर सिटी की व्यवस्था पर विचार करने का आग्रह किया
ब्रैम्पटन। मेयर लिंडा जैफरी ने प्रिमीयर कैथलीन वीन को स्पष्ट शब्दों में लिखे पत्र में कहा कि अब ब्रैम्पटन निवासी और अधिक प्रतीक्षा नहीं कर सकते, उन्हें 2018 में आगामी काउन्सिल टर्म 7 के स्थान पर 11 सदस्यों की टीम चाहिए, जिससे सभी काउन्सिल कार्य सुचारु रुप से हो सके। सरकारी विलंभ की नीति के कारण लोगों में अवसाद भरता जा रहा हैं, जिसके कारण वह आगामी चुनावों में कोई गलत निर्णय न लें ले, इसके दुष्परिणामों को भी देखना होगा। इस बढ़ोतरी का प्रभाव 600,000 लोगों पर पड़ेगा, लेकिन इससे आर्थिक विकास होगा, हमारी महत्वपूर्ण सेवाओं में और अधिक इजाफा होगा जिससे परिवहन व स्वास्थ्य कल्याण मसौदों में अधिक संचालन किया जा सकेगा। इस प्रकार काउन्सिल टीम में बढ़ोत्तरी से पहली बार ब्रैम्पटन को अपना विश्वविद्यालय मिलेगा, लेकिन अभी तक सरकार इस विषय पर राजनैतिक चर्चा में लगी हुई हैं, गौरतलब हैं कि 2041 में ब्रैम्पटन की जनसंख्या 900,000 पार कर लेगी। इसके कारण भी अधिक सुव्यवस्थित प्रशासन के लिए और अधिक मानवीय सहयोग की आवश्यकता होगी जिसके लिए अभी से कार्य करना होगा, जैफरी ने इसके लिए अपने सहयोगियों बोनी क्रोम्बी आदि से भी चर्चा की और अपने दिग्गज वरिष्ठ नेता हैजल मक्कॉलीन आदि से भी वार्तालाप की। लेकिन अभी फिलहाल में इस बारे में कोई रणनीति नहीं बनती दिख रही।
You might also like

Comments are closed.